स्काउट्स और गाइड्स - झंडा दिवस समारोह 2024
7 नवंबर 2024 को स्काउट्स और गाइड्स विभाग, केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ गांधीनगर द्वारा बीएसजी, केवीएस राज्य द्वारा दिए गए गाइड लाइन के अनुसार बहुत ही भव्य तरीके से स्थापना सह झंडा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद स्काउट गाइड
ने मिलकर किया। इस अवसर पर स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर विद्यालय के मुख्य अध्यापक केविन पटेल एवं वरिष्ठ शिक्षक चैतन्य कुमार शुक्ला द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा सभी स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, कब मास्टर व फॉक लीडर द्वारा भी लार्ड बेडेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर स्काउट मास्टर प्रिंस कुमार ने स्काउट गाइड के इतिहास व महत्व के बारे में जानकारी दी।
तृतीय सोपान में उत्तीर्ण स्काउट एवं गाइड को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
झंडारोहण कार्यक्रम स्काउट मास्टर पलक कछिया के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन
स्काउट गाइड प्रभारी, केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ गांधीनगर अमिता परमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सभी प्रशिक्षित स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, कब मास्टर व फॉक लीडर महावीर
साहू, केतन राठौड़, जगदीश बरांडा , स्नेहा चौहान, रेखा कुमावत, नीता परमार, सरिता दुबे उपस्थित
रहें।
No comments:
Post a Comment